डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नेशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) पे थाना लाडोवाल के अधीन आते टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर आज सुबह एक रेत से भरा हुआ टिप्पर बेकाबू होकर टोल प्लाजा पर खड़े ट्राले की पीछे जा टकराया जिसके कारण टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
थाना लाडोवाल की जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि टिप्पर चालक फिल्लौर की तरफ से लुधियाना जा रहा था जब टिप्पर चालक टोल प्लाजा क्रॉस करने लगा तो तेजी से टोल से निकलने के बाद सामने खड़े ट्राले के पीछे टक्कर मार दी।

मामले की जांच शुरू कर दी
हादसा इतना भयंकर था कि टिप्पर का अगला हिस्सा पूरा चकनाचूर हो गया। टिप्पर चालक के शव को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें






