डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। लखनऊ के हजरतगंज में कपडे की बड़ी मार्केट प्रिन्स मार्केट में आग लगी हैं। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी हैं उसी में चौथी मंजिल पर कोचिंग चलती हैं। जिसमें बच्चों के फसे होने की भी खबर हैं।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
हजरतगंज की प्रिन्स मार्केट में आग लगने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। आसपास के लोग चिंतित हैं। क्योंकि मार्केट की चौथी मंजिल पर इंस्टीट्यूट हैं। और उसी इंस्टिट्यूट में आग लगने की खबर हैं। जहां बच्चे पढ़ रहे थे। कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों का फंसा होना चिंता का विषय हैं। हालाँकि दमकल विभाग की टीमें लगी हुई हैं। अंदर फसे हुए लोगों को बहार निकालने का कार्य जारी हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
इस पर पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। वहां के लोगों का कहना है कि तीन साल पहले ये पुरानी मार्केट सील कर दी गई थी लेकिन कुछ समय बाद ही इसे खोल दिया गया।
पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें
https://youtu.be/m4ng8FF2KDc






