Abhijeet Kaplish: नगर निगम के नए कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने संभाला कार्यभार, ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत समेत सभी अफसरों ने किया वेलकम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Abhijeet Kaplish: नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने वीरवार दोपहर को कार्यभार संभाल लिया। जालंधर निगम दफ्तर पहुंचने पर कमिश्नर कपलिश का ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत, ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा, सहायक कमिश्नर राजेश खोखर समेत अन्य अफसरों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने डेली संवाद से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर को साफ सुथरा रखने और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि जालंधर मेरे लिए नया है, अगले 10 से 15 दिनों में शहर का दौरा करेंगे, फिर हर एक समस्या का समाधान पहल के आधार पर करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

नगर निगम के नए कमिश्नर अभिजीत कपलीश के लिए सबसे बड़ी चुनौती शहर की साफ सफाई को लेकर रहेगी। इसके साथ ही अवैध कॉलाेनियों व इमारताें पर कार्रवाई, काॅन्ट्रैक्टरों की पेंडिंग फाइलाें का भुगतान, स्मार्ट सिटी के प्राेजेक्टाें के काम में प्रगति उनके लिए अलग से चुनौती है।

नए निगम कमिश्नर सख्त, बोले- अवैध काम बरदाश्त नहीं करेंगे

https://www.youtube.com/watch?v=1DL2sYBVPeM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *