Satinder Sartaj’s New Song: सतिंदर सरताज का नया रोमांटिक गीत ज़रा फासले ते रिलीज़, सुनिए प्यार व खूबसूरती से भरे बोल

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Satinder Sartaj’s New Song: जब भी कोई सतिंदर सरताज शब्द बोलता है तो एक अद्भुत सुरीली आवाज दिल को आकर्षित करती है। कई हिट फ़िल्म व गाने देने के बाद अब रिलीज हो रहा है ज़रा फासले ते साॅन्ग निस्संदेह ये दिखाता है कि यह अपने प्यार भरे जज्बातों से दर्शकों के दिलों पर राज करेगा।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

सरताज अपने गीतों के जरिए नैतिकता के सिद्धांतों की पैरवी कर रहे हैं। इसके साथ ही वह बाकी सिंगर्स, लेखक को आगे बढ़ने और इसका पालन करने और दर्शकों के प्यार का स्वाद चखने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

सरताज के बड़ी संख्या में प्रशंसक उनकी अच्छाई, निष्ठा और वे जो लिख रहे हैं, गा रहे हैं और रचना कर रहे हैं उसके गूढ़ ज्ञान का प्रमाण है। सरताज की रचनात्मकता हमेशा एक अलग स्तर को छूती है और नए मानक स्थापित करती है। उनके प्रोजेक्ट हर बार गहरे अर्थ, मूल्यों और दर्शकों को विस्मित करते हैं।

सरताज के अनुसार युवाओं की मानसिकता को अच्छे और बुरे गीतों की पहचान करनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक दर्शक अच्छे गानों की मांग करें ,जो संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्रकृति के करीब हैं। इससे ग्लैमराइज्ड, अल्कोहलिक या गैंगस्टर गानों पर खुदबखुद रोक लगेगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला

इस गाने को सतिंदर सरताज ने गाया, लिखा और कंपोज किया है। म्यूजिक बीट मिनिस्टर ने दिया है और वीडियो रिक्की ने डायरेक्ट किया है। गाने को को जुगनू ग्लोबल के लेबल के तहत रिलीज किया गया है। यह गाना दर्शकों के दिलों को जरूर छुएगा।

पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें

https://youtu.be/m4ng8FF2KDc















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *