Punjab News: नरेंद्र मोदी के डेरा ब्यास दौरे के मौके पर पूरे राज्य में पीएम का फूंका जाएगा पुतला

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं, लेकिन इससे पहले वह पंजाब के अमृतसर में ब्यास में राधा स्वामी डेरा में भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह एक राजनीतिक यात्रा हो सकती है क्योंकि हिमाचल में राधा स्वामी डेरा के समर्थक भी बहुत बड़े हैं। इसे देखते हुए वे डेरा ब्यास पहुंच रहे हैं और डेरा प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

दूसरी तरफ किसानों ने इसका विरोध करने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री के ब्यास पहुंचने से पहले ही किसानों ने मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने डेरा प्रमुख से प्रधानमंत्री से न मिलने की अपील भी की है। किसानों ने घोषणा की है कि वे पूरे पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसान और पत्रकार की हत्या के मामले में अभी तक न्याय नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला

उन्होंने प्रधानमंत्री पर लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे को बचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। इसको लेकर किसानों में प्रधानमंत्री के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है।

किसान नेता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा नहीं किया गया है। जब भी प्रधानमंत्री पंजाब आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस प्रदर्शन के साथ ही किसानों ने पंजाब के डेरों और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों से प्रधानमंत्री से न मिलने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री किसानों और मजदूरों के पक्ष में नहीं हैं।

नए निगम कमिश्नर सख्त, बोले- अवैध काम बरदाश्त नहीं करेंगे

https://youtu.be/1DL2sYBVPeM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *