डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के विधायक एक बार विवादों में गिर गए है। दलबीर सिंह टौंग के खिलाफ थाना सदर की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकरी के मुताबिक विधायक को भगोड़ा करार करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मुकदमें की सुनवाई जेएमआइसी बगीचा सिंह की अदालत में शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
विधायक दलबीर सिंह टौंग ने 2020 कोविड पाबंदियों के दौरान तरनतारन के डीसी कार्यालय के बाहर नलकी शराब से मरने वालो को इंसाफ दिलाने के लिए दिया गया था। इस पर थाना सदर की पुलिस ने आम आदमी पार्टी से संबंधित कई विधायकों और नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
उस दौरान कुलतार सिंह संधवां, मंत्री लालजीत भुल्लर, गुरमीत सिंह मीत हेयर, दलबीर सिंह टोंग व कई अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य मंत्री निचली अदालत में पेश हुए थे और उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं विधायक दलबीर सिंह टोंग अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8






