ED Raid in Jalandhar: जालंधर के AAP नेता समेत मशहूर बिजनेसमैन और बुकी के घर और दफ्तरों में ED की रेड, NIA की टीम भी कर सकती है जांच

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। ED Raid in Jalandhar: जालंधर से बड़ी खबर है (Big News Jalandhar )। खबर है कि जालंधर में एक बिजनेसमैन समेत AAP नेता और एक मशहूर बुकी के घर और दफ्तरों में केंद्रीय एजैंसियों ने छापा मारा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि यह छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की है, हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) ने मारा है।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और जालंधर के एक बड़े आप नेता के ज्योति चौक स्थित ऑफिस में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रेड कर दी। टैगोर नगर में रहने वाले उद्योगपति और उसके खासमखास सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के नेता के घरों और दफ्तरों पर दबिश हुई।

सूत्रों के मुताबिक बिजनेस रिकॉर्ड में हेरफेर की आशंका के चलते छापेमारी की गई है। ईडी ने दोनों के घरों और दफ्तरों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। पता चला है कि दोनों नेताओं के खाते और बिजनेस का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

इसी बीच यह भी पता चला है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीमों जिन्होंने जालंधर में सर्च अभियान चलाया है वह लुधियाना और श्रीनगर से आई हैं। स्थानीय स्तर पर किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना तक नहीं है। केंद्रीय एजेंसी सर्च अभियान चलाने के लिए अपने साथ पंजाब पुलिस को लाने की बजाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को साथ लेकर आई है।

गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

https://youtu.be/7BKD6P6QJd8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *