Punjab News: सीवरेज की सुविधा मिलने से बटाला शहर को मिलेगी बड़ी राहत- इंद्रबीर सिंह निज्जर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासशील है। इस दिशा में काम करते हुए पंजाब सरकार द्वारा बटाला शहर के लिए सीवरेज की सुविधा मुहैया करवाने के लिए 127.99 करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने इस प्रोजैक्ट के काम-काज का जायज़ा लिया और पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को हिदायत की कि इस प्रोजैक्ट के काम को निर्धारित समय के अंदर मुकम्मल किया जाए। इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए डॉ. निज्जर ने बताया कि बटाला शहर का लगभग 160 किलोमीटर क्षेत्र सीवरेज नेटवर्क अधीन आएगा।

इसके अलावा इस प्रोजैक्ट के अधीन 30 एम.एल.डी. की क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और मैन पम्पिंग स्टेशन भी कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत बटाला शहर की बड़ी आबादी को इस सीवरेज सिस्टम का लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मेन डेरा बाबा नानक रोड, मान नगर, डम्बीवाल, हसनपुरा, पुंडेर, मुर्गी मोहल्ला, शुकरपुरा, सुंदर नगर, मेन अलीवाल रोड, कच्चाकोट तेलियांवाल, जुझार नगर, जवाहर नगर, ख़तीब, अल्लोवाल गाँव, अमृतसर रोड, धीर रोड, जालंधर बाइपास रोड को कवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

इसके अलावा अरमान रिजोर्ट के साथ लगने वाले इलाके, मलावे की कोठी, बोदे की खुयी, मेन जालंधर रोड, नवरूप नगर, नारायण नगर, गुरू नानक कॉलेज का पिछला हिस्सा, गुरू नानक अकादमी का पिछला हिस्सा, श्री हरगोबिन्दपुर रोड, काहनूवान रोड के साथ लगने वाले इलाके, झाडिय़ांवाल, प्रेम नगर, शांति नगर, बसंत नगर, प्रीत नगर, मॉडल टाऊन, काला नंगल रोड, दसमेश नगर, करतार नगर आदि इलाके बटाला टाऊन सीवरेज प्रोजैक्ट के अंतर्गत कवर किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को कामकाज में पारदर्शिता लाने और काम को निर्धारित समय में मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं।

गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

https://youtu.be/7BKD6P6QJd8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *