Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की 68 सीटों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य भर में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां शाम पांच बजे तक मतदान होगा। आज हिमाचल के 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों के 412 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड

राज्य में आज का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वहीं दूसरी तरफ ‘आप’ पार्टी के दावे के साथ यह मुकाबला कुछ दिलचस्प नजर आ रहा है। पहले घंटे की वोटिंग में 4.36 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इस बार इन सीटों पर कुल 55 लाख 92 हजार 882 वोटर मतदान करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता वोट डालेंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

इसके साथ ही राज्य में 67,559 सर्विस वोटर, 56,501 दिव्यांग और 22 एनआरआइ वोटर भी हैं। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 7881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

https://youtu.be/LpfRn7UH5rU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *