Dera Premi Murder: कोटकपुरा डेरा प्रेमी हत्याकांड में पुलिस ने तीन और शूटरों को किया नामजद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फरीदकोट। Dera Premi Murder: डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में कोटकपूरा पुलिस ने दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन शूटरों को नामजद किया है। जिनमें जितेंद्र जीतू, मोहित चौहान और मनीष नंद उर्फ ​​गोली के नाम सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले फरीदकोट के दो शूटर भूपिंदर गोल्डी और शूटर मनप्रीत उर्फ ​​मनी को इसी मामले में कोटकपुरा पुलिस ने नामजद किया था।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा में तैनात सब इंस्पेक्टर के बेटे के शामिल होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के बेटे ने हत्यारों से फोन पर बात की और उनके रहने का इंतजाम किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद आरोपी प्रदीप सिंह की बाइक सवार 6 हमलावरों ने बीते गुरुवार को कोटकपूरा में दुकान खोलते समय गोलियां मारकर हत्या की थी। एक बंदूकधारी भी घायल हो गया था। सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तो दो बाइक पर सवार कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

https://youtu.be/gxqxrxXgemY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *