Punjab News: पंजाब में पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के ठिकानों पर Raid

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में अपराध दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराध को रोकने के लिए पूरे पंजाब में पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया है। पंजाब में पहले भी दो बड़ी हत्याएं हो चुकी हैं, जिसके बाद पंजाब सरकार ने शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए नौकरशाही को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा हर जिले में संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

मोहाली पुलिस अहम जगहों पर छापेमारी कर रही है। गांव सुहाना के पीजी में रहने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक किए गए और तलाशी ली गई। पीजी में रहने वाले लोगों की तलाशी के दौरान मिले संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। इस मौके पर एसपी सिटी आकाशदीप औलख व डीएसपी हरसिमरन सिंह बल के नेतृत्व में शरारती तत्वों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

डीजीपी गौरव यादव खुद लुधियाना पहुंचे और उनके नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की तरफ से सलेम टाबरी के पीरु बंदा एरिया में और आंबेडकर नगर की खोड़ा कालोनी में चेकिंग की जा रही है। पूरे इलाके को पुलिस की तरफ से घेरा हुआ है और घरों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ ही मोहाली, अमृतसर, बठिंडा, मोगा में भी पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है।

https://youtu.be/8ZIQrKoz8B4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *