Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने IPL से संन्यास लेने का किया ऐलान, अब निभाएंगे यह जिम्मेदारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kieron Pollard: दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 35 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ने मंगलवार को ट्विटर पर आईपीएल से संन्यास लेने की जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस टीम के लिए नहीं खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीते हैं और पोलार्ड हर बार उस विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले ही उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए लिखा, “मुंबई इंडियंस को बदलाव की ज़रूरत है। अगर मैं अब मुंबई इंडिंयस के लिए नहीं खेल सकता तो फिर में खुद को मुंबई के खिलाफ खेलते नहीं देख सकता। मैं हमेशा के लए मुंबई के लिए रहूंगा।”

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

कीरोन पोलार्ड ने आगे लिखा, ‘यह मुंबई इंडियंस के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है। हालांकि, मैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ MI (एमआई) अमीरात के साथ खेलने पर राजी हूं। मेरे करियर का यह अगला अध्याय वास्तव में रोमांचक है। मैं खुद को भी खिलाड़ी से कोच में बदलने को तैयार हूं।’

https://youtu.be/8ZIQrKoz8B4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *