Tabassum Govil Passes Away: नहीं रही तबस्सुम गोविल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Tabassum Govil Passes Away: हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम (Tabassum Govil) अब इस दुनिया में नहीं रही। 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उन्हें कल यानी शुक्रवार रात हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिल सांस ली। वह अपने शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के लिए लोकप्रिय थीं। 21 नवंबर को आर्य समाज, लिंकिंग रोड, सांताक्रुज में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

तबस्सुम ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है। हम जानते हैं कि वह एक एक्ट्रेस थीं। लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने टॉक शो भी होस्ट किए, उन्होंने फिल्म, टीवी, रेड‍ियो और वेब चारों माध्यमों में काम किया है। वह अपनी किस्सागोई के लिए मशहूर थीं। इन दिनों वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव थीं और बॉलीवुड के किस्से सुनाती थीं।

जेल के अंदर VVIP सुविधा, सलाखों के पीछे नेता जी की ‘HOT’ मसाज, VIDEO वायरल

https://youtu.be/SI3bbTuPEs4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *