Jalandhar News: जालंधर के बस्ती नौ में अवैध फैक्ट्री और ब्रैंडरथ रोड पर बन रही अवैध दुकानों का ATP ने काम रुकवाया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच ने सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाके में हो रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया। माना जा रहा है कि मौके पर इन इमारत के मालिकों ने नक्शा और सीएलयू से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया

 

नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने आज शहर के अंदरूनी इलाको में निर्माण कार्यों को रुकवाया। इसके बाद इन इमारत मालिकों से नक्शे और दस्तावेज मांगे गए। लेकिन इनके पास मौके पर कोई नक्शा नहीं था।

निगम अफसरों के मुताबिक बस्ती नौ में केजी पैलेस के साथ 234 बस्ती नौ में फैट्री बन रही थी। बिना किसी नक्शे के ही इमारत मालिक ने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर की छत डाल ली है। एटीपी ने इस पर काईवाई के लिए उच्च अधिकारियों से परमीशन मांगी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के इंडिया किडनी अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर्स पर लगे संगीन आरोप

उधर, नगर निगम की टीम ने ब्रैंडरथ रोड पर कला मंदिर के साथ अरमान नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से दुकान बनाई जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने काम रुकवा दिया।

जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने

https://youtu.be/54UlOV6v-Q4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *