डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी तक जारी है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई थी, लेकिन फिर इसकी कीमत में गिरावट शुरू हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है। इस समय क्रूड ऑयल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब है और ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इससे पहले सरकार ने 21 मई को एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। हालांकि आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने 23 नवंबर 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
इस तरह आज लगातार 184वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बुधवार को देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के ऊपर और डीजल की कीमत 90 रुपये के आसपास रही।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये पर बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI