डेली संवाद, नई दिल्ली। Satyendar Jain: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने हाई कोर्ट (High Court) में वायरल वीडियो को लेकर एक और याचिका दायर कर दी है। उन्होंने अदालत से यह निर्देश देने की मांग की है कि मीडिया को उनसे संबधित सीसीटीवी की किसी भी फुटेज को प्रसारित करने से रोका जाए। इसी के ऊपर कोर्ट का कहना है कि इस मामले की सुनवाई कल होगी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जैन ने कुछ दिन पहले ही शहर की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए।
वहीं जैन बार-बार अपनी वायरल हो रही वीडियो को लेकर परेशान हो गए हैं। सत्येंद्र जैन ने कोर्ट रूम में अपनी खीज उतारी और याचिका दायर की कि उनकी जेल की CCTV फुटेज मीडिया में लीक न हो।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
जैन ने याचिका में कहा कि आखिर कौन जेल से बाहर वीडियो भेज रहा है, उसे रोका जाए। साथ ही जैन ने कहा कि कम से कम गाजर-मूली खाने लायक तो रहने दीजिए। सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि रोज कुछ न कुछ एजेंसी द्वारा लीक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरा वीडियो क्यों नहीं जारी कर देते। वीडियो के कुछ हिस्सों को छेड़छाड़ कर जारी किया जा रहा है। जैन के वकील ने कहा कि आज भी वीडियो जारी किया गया है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI






