डेली संवाद, अमृतसर। Promote Gun Culture: पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर को खत्म करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे है। आए दिन गन कल्चर को प्रमोट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे ही एक मामला सामने आया है जहां अमृतसर में 10 साल के बच्चे पर गन कल्चर प्रमोट करने को लेकर FIR कर दी गई है। वहीं अमृतसर पुलिस ने बच्चे के साथ-साथ उसके पिता और दो अन्य के खिलाफ गन कल्चर को प्रमोट करने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
बता दें कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की तरफ से एक गत दिवस की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बच्चे की फोटो को क्लोज करके दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस ने इस बच्चे पर मजीठा थाने में केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह केस थाना कत्थूनंगल में 10 साल के बच्चे पर किया गया है। बच्चे के पिता भूपिंदर सिंह ने बंदूक के साथ खड़े बेटे और कंधों पर गोलियों की बेल्ट पहने की फोटो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लगा दी थी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इसी के साथ आपको बता दे कि बता दें कि पंजाब पुलिस ने राज्य में हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा का अभियान शुरू किया है, जो 90 दिनों तक चलेगा। अभियान के पहले दिन गत मंगलवार को फर्जी पता देकर हथियारों के लाइसेंस बनवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। विभिन्न जिलों में 899 लाइसेंस रद्द हुए, जबकि 324 लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
Debi Makhsoospuri Legend Live In Melbourne
https://youtu.be/9K1kJqcGefI






