Indian Women Cricket Team: ऋषिकेश कानिटकर बने महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indian Women Cricket Team: बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) सीनियर टीम के बैटिंग कोच बनाए गए है।

यह नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैच की टी-20 सीरीज से प्रभावी होगी। महिला टीम के पूर्व हेड कोच रमेश पोवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

वीवीएस लक्ष्मण की लीडरशीप वाली एनसीए में वह मेंस क्रिकेट के लिए अहम किरदार निभाएंगे। नई जिम्मेवारी मिलने के बाद ऋषिकेश कानिटकर ने कहा कि सीनियर महिला टीम के नए बॉलीबाजी कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवा खिलाड़ियों और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है।”

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

वहीं, विमेंस टीम के पूर्व हेड कोच रमेश पवार ने कहा- ‘सीनियर विमेंस टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने कुछ दिग्गजों और देश के उभरते टैलेंट के साथ काम किया है। NCA में अपनी नई भूमिका के साथ मैं अपने वर्षों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा। बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं।’

https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *