डेली संवाद, मानसा। Sidhu Moosewala Murder: मानसा पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के मामले में की जा रही जांच के तहत मृतक विक्की मिड्दुखेड़ा के भाई अजय पाल सिंह मिड्दुखेड़ा से मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं।
अजय पाल ने उक्त सामान पुलिस को सौंप दिया है। बता दें कि उन्हें एक हफ्ते में दूसरी बार मानसा बुलाया गया है। पहले राउंड के दौरान अजय पाल सिंह मिड्दुखेड़ा से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इससे पहले मानसा पुलिस ने पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख से भी CIA थाना मानसा में पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में मानसा पुलिस ने बावा संधू और उनके दो करीबियों को भी तलब किया है, बावा संधू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के करीबी बताए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में उनके जांच में शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि पुलिस ने गायकों के अलावा संगीत निर्देशक निशान सिंह को भी जांच में शामिल किया है, जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। दिवंगत पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने इस मामले की जांच में पुलिस द्वारा लाई गई गति पर संतोष व्यक्त किया है।
TOP 30 NEWS | 8.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/9_rgYeiwelA