Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार सप्लाई करने वाले को NIA ने किया गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। Sidhu Moose Wala Murder: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में हथियार सप्लाई करने के आरोप में बुलंदशहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। NIA की टीम ने यूपी के बुलंदशहर में छापेमारी कर हथियार सप्लायर मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

शाहबाज का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बताया जाता है। एनआईए की जांच में गिरफ्तार शाहबाज को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। इस मामले में शाहबाज अंसारी समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ ​​शहजाद ने लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति की थी।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। एनआईए ने 18 अक्टूबर को शाहबाज अंसारी के घर की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान एनआईए ने कई आपराधिक दस्तावेज, अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और एक स्टार ब्रांड की पिस्तौल बरामद की, जिसे जब्त किया गया था ।

https://youtu.be/9_rgYeiwelA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *