डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा के मानक को विश्व मानक बनाना मुख्य एजेंडा है। आज यहाँ अहम फ़ैसला लेते हुये बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ ने हुक्म जारी किये हैं कि किसी भी सरकारी स्कूल या अस्पताल का बिजली कनैकशन नहीं काटा जाएगा।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किये गए क्रांतिकारी सुधारों की तजऱ् पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर के अधिकारी ने अपने स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान का बिजली कनैकशन काटा तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
जि़क्रयोग्य है कि पिछले दिनों एक जे.ई. स्तर के अधिकारी ने कपूरथला जिले में अपने स्तर पर निजी कारणों से 7 सरकारी स्कूलों का बिजली कनैकशन काट दिया था। जिसके खि़लाफ़ कार्यवाही करके उसे पहले ही मुअत्तल कर दिया गया था और चार्जशीट भी जारी कर दी गई है। यदि भविष्य में किसी भी अधिकारी ने ऐसा करने की कोई लापरवाही की तो उसके खि़लाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8






