Bomb Blast: आत्मघाती बम धमाका, एक पुलिसकर्मी की मौत, चार घायल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पाकिस्तान। Bomb Blast: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) से बम धमाके की खबर सामने आ रही है। राजधानी की पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को वाहन में हुए इस आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी अदील हुसैन की मौत हो गयी है और दो नागरिकों सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

इस्लामाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे एक संदिग्ध वाहन देखा। जब कार अधिकारियों के पास रुकी तो कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला कहा जा रहा है।

हालांकि पुलिस के बयान में वाहन में सवार लोगों की संख्या का जिक्र नहीं था। पुलिस ने इस इलाके में वाहनों की आवाजाही को फिलहाल पूरी तरह बंद कर दिया और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

डीजीपी सोहैल जफर ने बताया कि पुलिस ने इलाके में शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे एक संदिग्ध वाहन को देखा था। वाहन में एक पुरुष और एक महिला सवार थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार रोकी तो कार सवार दोनों बाहर निकल गए। अधिकारी जब कार की तलाशी ले रहे थे तो शख्स गाड़ी के अंदर गया और खुद को बम से उड़ा लिया।

https://youtu.be/UlJ78LTwWnA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *