MC Election Punjab: पंजाब में नगर निगम चुनाव फतेह करने को अरविंद केजरीवाल ने बनाई तगड़ी रणनीति, AAP ने शुरू किया सर्वे, वर्करों से भरवाए जा रहे हैं फार्म

Daily Samvad
2 Min Read
AAP

डेली संवाद, जालंधर। MC Election Punjab: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्करों से आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली से टीम भेजकर सर्वे भी शुरू करवा दिया है। ये सर्वे टीम पूरे शहर में AAP सरकार द्वारा किए गए कामों का फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही संबंधित उम्मीदवारों से पार्टी नीतियों और नेताओं के बारे में पूछ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही कर ली खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम जीतने के बाद संयोजक अरविंद केजरीवाल का पूरा ध्याना अब पंजाब में नगर निगम पर काबिज होना है। इसके लिए AAP वार्डवाइज वर्करों से आवेदन लेने के लिए पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी पंजाब के नाम पर एक एप तैयार की है। जिसके जरिए वर्करों द्वारा अपने-अपने आवेदन किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आवेदन करने के दौरान संबंधित वर्करों को यह बताना होगा कि वह कब और किस समय से पार्टी के साथ जुड़ा था व मौजूदा समय में वह इस पद पर नियुक्त है। इसके अलावा आवेदनकर्ता को अपने राजनीतिक और सामाजिक करियर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी होगी। आनलाइन आवेदन करने वाले वर्कर को जहां अपना आनलाइन ब्योरा दर्ज करवाना होगा वहीं उसे अपने वार्ड से संबंधित पांच प्रमुख मुद्दों के बारे में जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

AAP द्वारा शहर के हर वार्ड से वर्करों से यह प्रोफार्मा भरवाया जा रहा है। वर्करों में भी इस प्रोफार्मे को लेकर काफी उत्साह है। जानकारी अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने वर्करों को प्रोफार्मा भरने का लिंक उनके वाट्सएप पर भेजा जा रहा है। हर वार्ड से वर्कर इस प्रोफार्मे को भर रहे हैं।

https://youtu.be/JnvyrSfcmc0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *