UP News: फिक्की और सीआईआई के साथ मिलकर सात शहरों में 40 से ज्यादा कंपनियों से संपर्क करेगी टीम योगी

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लखनऊ। UP News: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों में जुटी टीम योगी विदेशी दौरों पर निवेशकों से मिले जोरदार रिस्पॉन्स के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। अब टीम योगी देसी निवेशकों को साधने में प्रण-प्राण से लग गयी है। प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।

ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस

इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी जनवरी महीने में देश के सात शहरों में टीम योगी का दौरा होना है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी 40 से ज्यादा कंपनियों से संपर्क साधेंगे और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सरकार को देसी कंपनियों से बड़ी उम्मीदें हैं।

फिक्की और सीआईआई संभालेंगे अहम जिम्मेदारी

योगी सरकार देश के सात महानगरों में देसी दिग्गज कंपनियों के साथ हाई लेवल बैठकें करने जा रही है। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में टीम योगी रोड शो के जरिए तकरीबन 42 कंपनियों का ना सिर्फ मन टटोलेगी बल्कि यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी करेगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

सातों शहरों में आयोजित होने वाले इन रोड शो में फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और कॉन्फडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज़ (सीआईआई) की भी अहम जिम्मेदारी होगी।

महानगरों को मथेगी टीम योगी

इसके अलावा प्रत्येक महानगर में आयोजित होने वाले रोड शो का नेतृत्व कैबिनेट स्तर के दो-दो मंत्री करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, औद्योगिक विकास मंत्री सहित कई मंत्री देसी निवेशकों के साथ वार्ता करेंगे।

इसके अलावा मुख्य सचिव, छह अपर मुख्य सचिव और 10 प्रमुख सचिव भी देश की दिग्गज कंपनियों से निवेश के लिए वार्ता की मेज पर होंगे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुम्बई में टीम का नेतृत्व करेंगे, तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हैदराबाद और केशव प्रसाद मौर्य कोलकाता में कमान संभालेंगे।

इन दिग्गज निवेशकों को देंगे निमंत्रण

टीम योगी भारत में लगभग 42 निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी। इनमें गोदरेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, एशियन पेंट्स, ब्रिटैनिया, आदित्य बिरला ग्रुप, बॉम्बे डाइंग, नेस्ले, कोका कोला, डीसीएम श्रीराम, एसआरएफ, वर्धमान, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, हाइडेलबर्ग सिमेंट, सबरोस, मारुति, सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर, नोकिया, अशोक लेलैंड, सुंदरम फास्टनर्स।

इसके साथ ही सुंदरम क्लेटन, टीवीएस मोटर्स, एलएंडटी, ग्रंडफोज़ पंप्स, एल्गी, लक्ष्मी मिल्स, बर्जर पेंट्स, एक्साइड, टेक्समैको, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप, वोकहार्ट, आईटीसी, एवरेडी, अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हिताची, रसना, अमूल, ओसवाल इंडस्ट्रीज, अरविंद मिल्स, ईसीआईएल, एचपी, अमरा राजा, रामके, लाफरेज, मैरिनो फूड्स, दिवी लैब, डेल, आईबीएम, सेन्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, एबीबी, वॉल्वो, टोएटा, हनीवेल, बॉश, बायोकॉन और हाल कंपनियों से यूपी में निवेश के लिए प्रयास होंगे।

पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *