मुंबई। Urfi Javed Video: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss) कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ठान लिया है कि वो इस कड़कड़ाती ठंड में सोशल मीडिया पर आग लगाकर ही मानेंगी। एक बार फिर से उर्फी का टॉपलेस वीडियो (Topless Video Urfi Javed) सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है। उर्फी एक नया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं। उनके ये फिर से फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उर्फी टॉपलेस होकर बवाल मचा दिया। अपने बदन को ढकने के लिए उन्होंने डायमंड स्टोन से बने एक लंबे नेकलेस का यूज किया है। वहीं उसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी हैं, जो साइड में जालीदार है।
इसके साथ उन्होंने बन बनाकर अपने को स्टाइल दिया है। उनका ग्लिटरी मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। हाई हील्स के साथ उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनका ये वीडियो हमेशा की तरह ही लोगों के होश उड़ा रहा है। दरअसल, उर्फी जावेद अपने खास दोस्तों के साथ न्यू ईयर से पहले मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंची थीं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इस दौरान उर्फी को देखकर पापाराजी ने उन्हें फिर से अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। उर्फी पापाराजी को बार-बार रुक कर पोज देती दिख रही हैं। उर्फी फिर से ट्रोल के निशाने पर आ गई हैं। उनके इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘इसको किसी चिड़ियाघर में बंद करो ऐसे ये खुले आम घूम कर बच्चों को खराब कर रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘इसकी अपनी ही एक अलग दुनिया है…जिसमे ये फैशन की टीचर भी खुद है और स्टूडेंट भी खुद।’ इस तरह के कई कमेंट उर्फी के वीडियो पर आ रहे हैं।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI






