डेली संवाद, कपूरथला। Accident News: पंजाब के कपूरथला से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपूरथला में गांव भीला के नजदीक शनिवार सुबह घनी धुंध के कारण एक एक्टिवा और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है। एक्टिवा पर तीन बहने सवार थी यहां मौके पर ही एक बहन की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक मेहमदवाल में रहने वाली 3 बहने अमनदीप कौर, कमलदीप कौर और पवनदीप कौर ITC कंपनी में काम करती हैं। शनिवार की सुबह जब वह रोज की तरह तीनों बहने एक्टिवा पर सवार होकर ऑफिस में जा रही थी तो घनी धुंध के कारण सामने आते एक ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
मौके पर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया यहां डॉक्टर ने अमनदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलदीप कौर और पवनदीप कौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI






