Punjab News: ब्रम शंकर जिम्पा ‘‘वाटर विज़न 2047’’ सम्बन्धी दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस में लेंगे हिस्सा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा (Brahm Shankar Jimpa) भोपाल में 5 और 6 जनवरी को ‘‘वाटर विज़न 2047’’ विषय पर होने वाली राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस में हिस्सा लेंगे। यह अपनी तरह की ऐसी पहली कान्फ़्रेंस है जिसमें कई राज्यों के मंत्री हिस्सा लेंगे और पानी के सुयोग्य प्रयोग और इसके अन्य अलग-अलग पहलूओं पर विचार-चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

इस संबंधी जानकारी देते हुये एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली ऑल इंडिया सालाना राज्य मंत्रियों की पानी सम्बन्धी होने वाली दो दिवसीय कान्फ़्रेंस का विषय ‘‘वाटर विज़न 2047’’ रखा गया है। इस अहम कान्फ़्रेंस का प्रबंध केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय पानी मिशन द्वारा किया गया है।

दो दिनों में कई विषयों पर विचार-चर्चा की जायेगी जिनमें मुख्य तौर पर ‘‘वाटर विज़न 2047’’, पानी की कमी, ज़्यादा पानी और पहाड़ी इलाकों में पानी की सुरक्षा, गंदे पानी के पुनः प्रयोग, पानी प्रबंधन और मौसम परिवर्तन का पानियों पर प्रभाव जैसे विषय प्रमुख होंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

इस मौके पर ‘जल इतिहास’ नाम का एक सब-पोर्टल भी लांच किया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से पानी के सुयोग्य प्रयोग और पंजाब के हर ग्रामीण घर में पानी पहुँचाने की अपनी प्राप्ति को राष्ट्रीय स्तर पर रखा जायेगा। इसके इलावा माहिरों की तरफ से पेश किये विचार राज्य में भविष्य में पानी के प्रयोग सम्बन्धी सुचारू कदम उठाने के लिए अहम भूमिका अदा करेंगे।

https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *