डेली संवाद, मानसा। Punjab News: मानसा जेल के डीएसपी से मिलीभगत कर पुलिस व खासकर जेल विभाग में भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में लुधियाना पुलिस ने एक फर्जी महिला जज व उसके डीएसपी पति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके गिरोह के 2 अन्य आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि ये दोनों युवक-युवतियों को पुलिस और खासकर जेल विभाग में भर्ती करने के नाम पर ठगी करते थे। जमालपुर निवासी आरोपी दीप किरण के पास से पुलिस की 3 वर्दी, 2 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, पुलिस भर्ती में प्रयुक्त 10 फॉर्म, एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
पूछताछ के दौरान पेशे से वकील दीप किरण ने बताया कि मानसा जेल में तैनात उसका पति डीएसपी नरपिंदर सिंह इस ठगी में उसकी मदद कर रहा था, जो जमालपुर (लुधियाना) स्थित घर पर उससे मिलने आया था। जिसे नाकेबंदी के दौरान फार्च्यूनर कार में कैद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला और डीएसपी दोनों की यह दूसरी शादी है।