Punjab News: सामाजिक सुरक्षा विभाग के 45 क्लर्कों को उच्च वेतनमान में कनिष्ठ सहायक में किया प्लेसमेंट

Daily Samvad
2 Min Read
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका कर्मचारी एक अहम हिस्सा हैं। इसी के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 45 क्लर्कों को उच्च वेतनमान में कनिष्ठ सहायकों को प्लेसमेंट दिया गया है, जिनमें आठ विकलांग कर्मचारी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जिन क्लर्कों ने 5 साल की नियमित सेवा पूरी कर ली है और 50:50 के अनुपात के साथ विभाग में काम कर रहे हैं और पंजाबी टाईप टैस्ट पास कर चुके हैं, को उच्च वेतनमान में बतौर कनिष्ठ सहायक प्लेसमेंट दिया गया है।

इस अवसर पर कर्मचारियों को बधाई देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने समर्पित भावना और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। इसलिए कर्मचारियों का भी कर्तव्य बनता है कि वह सेवा भावना के साथ ड्यूटी निभाएँ।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मौजूदा सरकार ईमानदारी की नींव पर बनी है, इसलिए सबसे ज़रूरी है कि लोगों तक यह संदेश पहुँचे कि विभाग के कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम करते हुए लोगों को समयबद्ध सेवाएँ दे रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग के उच्च वेतनमान में प्लेसमेंट किए 45 कनिष्ठ सहायकों में से आठ विकलांग कर्मचारी भी शामिल हैं

आईएएस और पीसीएस अफसरों का मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *