डेली संवाद, नई दिल्ली। HDFC Bank: निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक HDFC ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। तीसरी तिमाही में बैंक ने जबरदस्त मुनाफा कमाते हुए मार्जिन भी बढ़ाया है। बैंक ने कहा है कि उसने इस तिमाही में नेट इंट्रेस्ट इनकम 25 फीसदी की वृद्धि हासिल हुई है। जबकि, बैंक ने एनपीए (NPA) में गिरावट हासिल की है।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड बैंक ने शनिवार को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि बैंक ने सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 18.5 फीसदी वृद्धि हासिल की है जो बढ़कर 12,259 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने कहा कि इस तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर लगभग 25 फीसदी बढ़कर 22,988 करोड़ रुपये हो गई है।
नेट इंटरेस्ट इनकम में मजबूत वृद्धि और कम प्रावधानों ने बैंक की निचली रेखा को सहायता प्रदान की। बैंक ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.4 सालाना बढ़कर 19,024 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही बैंक की नॉन परफॉर्मिंग एसेट इस तिमाही में घटकर 1.23 फीसदी हो गई है जो बीते साल की समान अवधि की तुलना में 1.26 फीसदी थी। बैंक के लिए यह आंकड़े बेहतर हैं।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
बैंक ने कहा है कि दिसंबर तिमाही के लिए ऑपरेटिंग एक्सपेंसे सालाना 26.5 फीसदी बढ़कर 12,464 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें कॉस्ट टू इनकम रेशियो 39.6 था। बैंक ने कहा कि टोटल क्रेडि कॉस्ट रेशियो एक साल पहले 0.94 फीसदी की तुलना में 0.74% था। कुल जमा में 20 फीसदी सालाना की स्वस्थ वृद्धि देखी गई और 31 दिसंबर तक 17.3 लाख करोड़ रुपये रही।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा फिल्मी अखाड़े के लिए तैयार, पापा विन्दू दारा सिंह ने कही ये बात
https://youtu.be/z9hC-ZIlWyY






