डेली संवाद, नई दिल्ली। IBM Layoffs: ग्लोबल संकट (Global Crisis) की वजह से आईटी सेक्टर (IT Sectors) तेजी से छंटनी कर रहे हैं। गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और अमेजन (Amazon)के बाद अब आईबीएम (IBM) ने भी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
टेक कंपनी IBM ने करीब 3900 कर्मचारियों की छंटनी की है। आईबीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ के मुताबिक, छंटनी से कंपनी को जनवरी-मार्च की अवधि में 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
बुधवार देर रात कंपनी की कॉल के दौरान उन्होंने कहा, हमने पिछले कुछ सालों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। इसके परिणामस्वरूप हमारे व्यवसाय में कुछ फंसी हुई लागतें आई हैं। कवानुघ ने कहा, हम साल की शुरुआत में इन शेष फंसे हुए खर्च को दूर करने की उम्मीद करते हैं और पहली तिमाही में करीब 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगाने की उम्मीद करते हैं।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी ने 16.7 बिलियन डॉलर का राजस्व, 3.8 बिलियन डॉलर का परिचालन पूर्व-कर आय, और 3.60 डॉलर प्रति शेयर परिचालन आय हासिल की है। कंपनी ने कहा, मौसमी रूप से सबसे मजबूत तिमाही में हमने 5.2 बिलियन डॉलर का फ्री कैश फ्लो जेनरेट किया है। इसके साथ ही स्थिर मुद्रा पर तिमाही के लिए राजस्व 6 फीसदी अधिक था।
WhatsApp पर छोटी सी गलती बना देगी आपको कंगाल, YouTube के ज़रिये हो रहा है बड़ा खेल






