डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर गांव हरचोवाल से एक बच्चों से भरी स्कूल स्कूल बस पर हमले की खबर सामने आयी है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक स्कूल वैन के नीचे आने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने बिना सोचे अपने साथियों के साथ बच्चों से भरी स्कूल वैन पर तलवारों से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
वहीं बस के अंदर डरे और सहमे बच्चे रोते रहे पर कुत्ते के मालिक को जरा तरस नहीं आया। कुत्ते का मालिक इन बच्चों पर अपनी दहशत लगातार दिखाता नजर आया। बचाव में वैन के ड्राइवर ने हमलावरों की वीडियो बना ली। वीडियो में बच्चे रोते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
ड्राइवर के अनुसार, वह गांव की तंग सड़क पर धीमे ही चला रहा था। इतने में दो कुत्ते लड़ते हुए बस के आगे आ गए। उसने ब्रेक लगा रोकने का प्रयास किया। इसमें एक कुत्ता वैन के नीचे आकर मर गया। चंद मिनटों में ही कुछ युवक तलवारें लेकर आ गए और वैन पर तलवारों से हमला करने लगे।
होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों …
पंजाब में रेत की नई कीमत तय, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO
घर में रखते हैं Cash तो पड़ सकता हैं छापा, Income Tax से बचने के लिए जानिए कैश से जुड़े नियम







