डेली संवाद, कन्नौज। UP News: नाबालिग से रेप की कोशिश में नेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसी के कॉलेज से उसे रंगे हाथ पकड़ा है। नाबालिग अपनी बुआ के साथ कॉलेज में नौकरी मांगने आई थी। आरोपी उसे कमरे में ले गया। वहां जबरदस्ती की। कपड़े उतरवाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता का नाम नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) है। वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सांसद डिंपल यादव (Dimpal Yadav) का करीबी बताया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल-अखिलेश के मंच पर होने की तस्वीर भी सामने आई है।
मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा
सपा नेता को गिरफ्तारी के बाद पुलिस कोतवाली ले गई। पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामला कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर गांव का है।
आरोपी नवाब सिंह यादव का चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के नाम से खुद का कॉलेज है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को वह कॉलेज में था। उसने नौकरी देने के नाम पर नाबालिग और उसकी बुआ को बुलाया। वह देर रात उनको कॉलेज में बैठाए रखा। कॉलेज में ही उसने बच्ची से जबरदस्ती की। इस दौरान नाबालिग ने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंच गई। आरोपी को कमरे से पकड़ लिया।
नाबालिग की उम्र 15 साल है
कन्नौज SP अमित कुमार आनंद ने बताया- रात में तिर्वा थाने की पुलिस के पास किसी बच्ची का फोन आया। उसने बताया कि जबरन उसके कपड़े उतरवाए गए हैं। रेप की कोशिश की गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची। वहां से आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। नाबालिग की उम्र 15 साल है। मामले की जांच की जा रही है।
इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीड़ित नाबालिग पुलिस के साथ जाती दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मी उसे सवाल जवाब कर रहे हैं। पीड़िता पुलिस को बता रही है, हम लोग 8 बजे के करीब यहां आए थे। उसके बाद से ये (नवाब सिंह यादव) हमको जाने नहीं दे रहे हैं। पीड़ित पूछने पर बताती है, उन्होंने (नवाब सिंह) मेरे कपड़े उतारे हैं। पुलिस पीड़िता से पूछती है वो किस कमरे में है। फिर पीड़िता पुलिस को साथ में कमरे तक ले जाती है।
बच्ची सेमीन्यूड हालत में मिली
इसके बाद जब पुलिस कमरे में पहुंचती है तो वहां आरोपी नवाब सिंह लेटा हुआ मिला। पीड़िता की बुआ भी कमरे में मौजूद थी। पुलिस को देखकर वो खड़ी हो जाती है। पुलिस वाले उससे पूछते हैं-आप कौन हैं इनकी, जिसका वो कुछ जवाब नहीं देती। बुआ भतीजी से अपना फोन मांगने लगती है और बाहर निकल जाती है। आरोपी नवाब सिंह कपड़े पहने लगता है। पुलिस उसको साथ लेकर चली जाती है।
इस मामले में नाबालिग की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, रात 1:30 बजे 112 नंबर पर कॉल आई कि लड़की से गलत काम करने का प्रयास किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची सेमीन्यूड हालत में मिली। जबकि सपा नेता जिसने बेड पर लेटा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग की बुआ 5 मिनट के लिए टॉयलेट गई थी, तब वापस आई तो देखा लड़की का टॉप उतरा हुआ था।
कन्नौज का ब्लाक प्रमुख
नवाब सिंह यादव कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है। अखिलेश के कन्नौज से सांसद बनने के बाद नवाब सिंह ने सपा जॉइन कर ली। नवाब सिंह समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष भी रहा है। वह कन्नौज का ब्लाक प्रमुख भी रह चुका है।
हालांकि, नवाब सिंह की गिरफ्तारी को समर्थकों ने साजिश बताया है। उनका कहना है कि यह साजिश है। पीड़िता की मां पहले समाजवादी पार्टी में थी। वह अब भाजपा में शामिल हो चुकी है। तभी वो फंसा रही है। कोर्ट के बाहर नवाब सिंह के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।