Punjab Vigilance: पंजाब के पूर्व CM के करीबी पर विजिलेंस का शिकंजा, जाने क्या है मामला

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पटियाला। Punjab Vigilance: इस समय की बड़ी खबर पटियाला से आ रही है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह (Captain Amarinder Singh) के एडवाइजर भरत इन्द्र सिंह चहल को विजिलैंस ने समन भेज कर तलब किया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

मिली जानकरी के अनुसार भरत इन्द्र सिंह चहल को आय से ज्यादा जायदाद के मामले में विजिलैंस की तरफ से जांच के लिए बुलाया गया है। भरत इंदर चहल को 10 मार्च को पटियाला रेंज के विजिलेंस एसएसपी जगतवीर सिंह के ऑफिस में संबंध भेज कर बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया

दिसम्बर में विजिलैंस ने भरत इन्द्र सिंह चहल के जेल रोड पर बने शॉपिंग कॉम्पलैक्स और सरहिंद रोड पर बने मैरिज पैलेस की पैमाइश करके जांच शुरू की थी, उसके बाद विजिलैंस ने अलग-अलग सूत्रों से विवरण इकट्ठा किए और अब भरत इंद्र चहल को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *