WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अहमदाबाद। WTC Final: भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच गई है। क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका की रोमांचक हार ने उसे WTC फाइनल की टिकट दिला दी है। क्राइस्टचर्च टेस्ट के पांचवें दिन अंतिम पलों में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया। यहां केन विलियमसन ने नाबाद 121 रन जड़कर कीवी टीम को नामुमकिन जीत दिलाई।

यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के पास मौका था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर WTC फाइनल में जगह बना सके. लंकाई खिलाड़ियों ने इसके लिए इस सीरीज के पहले मैच में जी-तोड़ मेहनत भी की लेकिन एकदम आखिरी लम्हों में वह यह टेस्ट हार गई और उसका WTC फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थी। यहां दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच रेस थी। भारत अगर 3-1 से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरा देती तो वह सीधे-सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाती लेकिन चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है यानी भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से ही जीत पाएगी। ऐसे में भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के भरोसे थी।

Video: क्या आप जानते हैं ? आरिफ के सारस की खूबियां क्या हैं ?

क्या आप जानते हैं ? आरिफ के सारस की खूबियां क्या हैं ? || आरिफ और सारस की दोस्ती













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *