डेली संवाद, अमृतसर। G2O Summit: अमृतसर में आज से G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) शुरू होने जा रहा है। G20 शिखर सम्मेलन आज से 17 मार्च तक चलेगा। बता दें कि इस सम्मेलन में शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही G-20 के 28 सदस्यों देशों के 55 से ज्यादा डेलिगेट शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
पैनल चर्चा में खास कर फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, भारत, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, यूनिसेफ, चीन और यूएई की भागीदारी रहेगी। दूसरी ओर अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि अमृतसर पहुंचे। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अधिवेशन को देखते हुए पूरे पंजाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब हो कि संगरूर जिले के होशियारपुर और भवानीगढ़ में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
G-20 देशों में अनुसंधान पहल ” पर आईआईएससी बेंगलुरु के निदेशक प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा। इसमें जी-20 सदस्यों और संगोष्ठी में आमंत्रित देशों की ओर से प्रदान किए गए इनपुट होंगे। संगोष्ठी में दो पैनल चर्चाएं होंगी। इनमें से एक ” रिसर्च इन इमेजिंग एंड डिसरप्टिव टेक्नोलाजीज, इंडस्ट्री- 4.0 ” पर प्रो. राजीव आहूजा की अगुवाई में होगी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
Video: इस ढाबे के पकौड़े को खाने दुनिया भर से आते हैं लोग






