Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थकों पर भारत की बड़ी कार्रवाई, कनाडाई सांसद समेत कइयों के ट्विटर खाते हुए ब्लॉक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Amritpal Singh: विदेशों में भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों पर हमले के बाद ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को देश में खालिस्तानी समर्थकों का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए। इन ब्लॉक किए गए खातों में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कनाडा के नेता जगमीत सिंह का ट्विटर अकाउंट है। दरअसल, खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध करने के बाद अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

इसके अलावा कनाडा की कवयित्री रूपी कौर, एक्टिविस्ट गुरदीप सिंह सहोता के भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। जगमीत सिंह भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। दरअसल रविवार 19 मार्च को खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की और तिरंगे को नीचे उतार दिया था। इसके साथ ही खालिस्तानी तत्वों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया।

ये भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से दर्जनों लोग दबे

इन घटनाओं के बाद भारत ने ऐसे हमलों की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने लंदन में हुई घटना के संबंध में एक वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है। इसके साथ ही सैन फ्रांसिस्को में हुई तोड़फोड़ के बाद भारत ने दिल्ली में अमेरिकी चार्ज डी अफेयर्स के साथ बैठक में अपना कड़ा विरोध जताया, जिस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस घटना की निंदा की।

Video-क्या अमृतपाल का हो सकता है एन-काउंटर ?

क्या अमृतपाल का हो सकता है एन-काउंटर ? #hindinews #punjabnews #trendingnews











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *