Operation Amritpal: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, पंजाब। Operation Amritpal: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है। यह संदेश पंजाब के मौजूदा हालात को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है। पंजाब की शांति को कोई भंग नहीं कर सकता। पंजाब सुरक्षित हाथों में है। पंजाब के लोग चिंता न करें।

ये भी पढ़ें: पंजाब में इंटरनेट सुविधा को लेकर गृह विभाग ने जारी किए नए आदेश

साथ ही सीएम मान ने वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को भी चेतावनी दी। अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ तत्व विदेशी ताकतों की मदद से पंजाब का माहौल खराब करने की बात कर रहे थे और नफरत भरे भाषण दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में एक बार भी अमृतपाल का नाम नहीं लिया। उन्‍होंने आगे कहा कि पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी के साथ ही अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। पंजाब सरकार ने आज हाईकोर्ट में जवाब दिया है।

अमृतपाल सिंह के एकाउंटर की तैयारी में है पंजाब पुलिस, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *