Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Parking Rules: अपनी कार्यशैली के ल‍िए मशहूर केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Nitin Gadkari)  ने सड़को पर गलत ढंग से पार्क होने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की बात कही है। बेतरतीब खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में एक घोषणा की है कि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क क‍िए गए व्‍हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कट्टर इमानदार सरकार के अफसर अवैध होटल पर नहीं कर रहे हैं कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री की तरफ से की गई इस घोषणा को सुनकर कार, बाइक और अन्‍य व्‍हीकल ड्राइव करने वालों के साथ आम आदमी भी चौंक गया। उन्‍होंने कहा सरकार इस कानून को जल्‍द लाने पर व‍िचार कर रही है। नितिन गडकरी ने बताया क‍ि वाहन चालक इस न‍ियम को सुनने के बाद आश्‍चर्य जता रहे हैं। लेक‍िन इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से राहत म‍िलेगी। उन्‍होंने बताया क‍ि गलत तरीके से व्‍हीकल पार्क करने वाले से इस गलती पर 1,000 रुपये जुर्माना ल‍िया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद दीवानी हुई दिल्ली की दो लड़कियां

गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था क‍ि इस कानून को लाने का मकसद गलत ढंग से वाहन पार्क करने की आदत को रोकना है। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं-उसके अनुसार जो भी सड़क क‍िनारे वाहन पार्क करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा।’

VIDEO- राहुल गांधी की सांसदी खत्म, क्या अब जेल जाएंगे?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *