डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Crime News: जालंधर में अभी अभी सुच्ची पिंड के पास से एक बोरे में डेडबाडी मिलने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने बोरे में डेडबाडी की पुष्टि नहीं की है। लोगों के मुताबिक बोरे में डेडबाडी है, जो काफी गली सड़ी है। जिसमें कीड़े निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुच्ची पिंड में स्पीडवे टायर फैक्ट्री के पास रोड किनारे एक बंद बोरे से कीड़े निकल रहे थे। लोग नजदीक गए तो उसमें से काफी दुर्गंध आ रही थी। लोगों के मुताबिक उक्त बोरे में किसी की डेडबाडी हो सकती है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
उधर, इस संबंध में अभी तक पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लोगों के मुताबिक बंद बोरे में दुर्गंध आ रही है। इसे लेकर जब नजदीक से जाकर देखा तो बोरे के आसपास खून फैला हुआ था, जिससे लोगों को शक है कि किसी ने हत्या कर लाश को बोरे में बंद कर यहां फेंक दिया है।
VIDEO- पंजाब में कब होगा नगर निगम चुनाव, देखें






