डेली संवाद, पंजाब। Operation Amritpal: वारिस पंजाब दे के और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार जारी है। पुलिस द्वारा उसको पकड़ने के लिए अलग अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अलग अलग जगहों पर दबिश की जा रही है। वहीं अब यह भी जानकारी सामने आई है कि उत्तराखंड से आने के बाद अमृतपाल जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के नजदीक एक डेरे में छुपा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिली है कि अमृतपाल का परिवार भी अपने घर से लापता हो गया है। अमृतपाल का परिवार कल से घर में मौजूद नहीं है। उसके माता-पिता और पत्नी घर पर नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी पुलिस की निगरानी में हैं, लेकिन कहां है, इसके बारे में पुलिस अभी कुछ भी जानकारी साझा नहीं कर रही।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
बता दें कि राज्य में पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए बड़े स्तर के गिरफ्तारी ऑप्रेशन से बच कर निकलने के तकरीबन 11 दिन बाद ‘वारिस पंजाब दे’ जत्थेबंदी प्रमुख अमृतपाल सिंह के नए वीडियो ने फिर से कौतुहल की स्थिति पैदा कर दी है। एक तरफ जहां इससे अमृतपाल सिंह को देखे जाने व हुलिया बदलने संबंधी विभिन्न तरह के चलाए जा रहे वीडियोज को विराम लगेगा, वहीं पुलिस को लगातार देनी पड़ रही सफाई से भी राहत मिलेगी।
VIDEO- पंजाब में कब होगा नगर निगम चुनाव, देखें







