IKGPTU: अकादमिक सक्षमता बढ़ाने के लिए आई.के.जी पी.टी.यू एवं एन.आई.टी दिल्ली के बीच हुआ करार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) एवं नैशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एन.आई.टी) दिल्ली के बीच अकादमिक सक्षमता को बढ़ाने के उदेश्य से एक करार पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस करार के तहत दोनों शिक्षण संस्थान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। अकादमिक करार के तहत दोनों संस्थान के फैकल्टी मेंबर, स्टूडेंट्स एवं स्टाफ को एक-दूसरे के संस्थान के संसाधन एवं अवसर इस्तेमाल करने मिलेंगे।

सोमवार 03 अप्रैल को इस करार पर हस्ताक्षर किये गए। एन.आई.टी दिल्ली की तरफ से पर हस्ताक्षर करने डायरेक्टर प्रो (डा.) अजय कुमार शर्मा पहुंचे। आई.के.जी पी.टी.यू की तरफ से रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा ने इस करार पर हस्ताक्षर के किए। रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने इसे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एन.ई.पी) के नियमनुसार की गई बेहतर पहल बताया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी

डायरेक्टर डा. (प्रो) अजय शर्मा ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर भारतीय एजुकेशन सेक्टर का विशेष स्थान बनाने के लिए ऐसे अकादमिक करार जरूरी हैं। ज्ञात हो कि डा.अजय शर्मा आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रहे हैं। यूनिवर्सिटी के आर एंड डी विभाग की तरफ से इस करार के लिए पहल की गई है। डीन आर एंड डी डा.हितेष शर्मा ने बताया कि सभी अकादमिक संसथान एक दूसरे के बेहतर रिसोर्सेस का इस्तेमाल कर आगे बढ़ सकते हैं, जो ऐसे करार से ही संभव है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने सभी को इस प्रयास के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डीन कॉलेज डेवलपमेंट डा.बलकार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.गौरव भार्गव, डीन पी एंड ई पी डा.आर.पी.एस बेदी, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर सिंह वालिया, डिप्टी डीन प्रो सतबीर सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा, सहायक प्रोफेसर डा.सरबजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

ਕੀ Ex MLA ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ ‘AAP’ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ਹਨ?

ਕੀ Ex MLA ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ 'AAP' 'ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ਹਨ? #aap #aappunjab #jalandhar #bypolls #congress #bjp











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *