डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के परिवहन विभाग ने होशियारपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को निलंबित कर दिया है। होशियारपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप ढिल्लों के पास जालंधर आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार भी था। पंजाब के परिवहन विभाग ने आरटीओ प्रदीप ढिल्लों को निलंबन पत्र जारी किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर कैंट के दलबदलू जगबीर बराड़ ने फिर से मारी पलटी
शिकायत और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पंजाब के परिवहन विभाग ने ढिल्लों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरटीओ के निलंबन के बाद दोनों जिलों का काम फिर प्रभावित होगा। इसी तरह जालंधर में भी लंबे समय से आरटीओ नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
जालंधर में लंबे समय से आरटीओ नहीं होने से वाहन रजिस्ट्रेशन का काम काफी प्रभावित हो रहा है. जालंधर में वाहनों की आरसी पेंडेंसी एक लाख को पार कर गई है। जिन लोगों ने नई गाडिय़ां खरीदी हैं या पुरानी गाडिय़ां खरीदकर अपने नाम से आरसी बनवाना चाहते हैं वे आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।