BJP Foundation Day: अश्वनी शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग करतारपुर विधानसभा में पड़ने वाले दयालपुर में भाजपा के स्थापना दिवस पर फहराया झंडा

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर समूचे पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। इसी कड़ी में करतारपुर विधानसभा में पड़ने वाले दयालपुर में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्म में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विशेष रूप से पहुँच कर कार्यकर्ताओं संग भाजपा का ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया तथा कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान गा कर भाजपा ध्वज को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं संग बैठ कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का लाइव भाषण भी सुना। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर, पूर्व विधायक बलविंदर सिंह लाडी, संजीव मिन्हास, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, अमरजीत सिंह अमरी, सुदर्शन सोबती, राजीव पांजा, निधि तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस तथा श्री हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक दल बन चुका है। आज से 44 साल पहले राष्ट्र सेवा व राजनीतिक स्वच्छता के लिए एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भाजपा के संस्थापक सदस्यों ने राष्ट्र को सर्वोपरी रख कर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था।

उस समय रोपा गया पौधा आज भाजपा कार्यकर्ताओं के बलिदान तथा अनथक परिश्रम के चलते एक विशाल वृक्ष बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुँचाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जैसे अनगिनत महान व्यक्तियों का बलिदान सर्वोपरी रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है। भाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में कई इतिहास रचे हैं और यह सफर आगे भी निरंतर जारी है। सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व् भाईचारे की साँझ को कायम रखने तथा सहयोग के लिए संकल्प को दोहराया।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्त्ता नि:स्वार्थ भाव से कोरोना काल से पहले, कोरोना काल के दौरान और उसके बाद आज तक जनता की सेवा में जुटा हुआ है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनितिक दल है जहाँ कार्यकर्त्ता अपनी कार्यदक्षता के आधार पर पार्टी में किसी भी पद तक पहुँच सकता है। इसका उदाहरण है डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और देश के प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी सहित कई अन्य नेता जिन्होंने भाजपा तथा भारत का नाम विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा दिया है।

VIDEO- प्राचीन रहस्मयी हनुमान मंदिर, जहां होते हैं चमत्कार















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *