Shahrukh Khan: शाहरुख खान TIME 100 रीडर पोल में दिग्गजों को पछाड़ बने नंबर वन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Shahrukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार और हाल ही में मेगा हिट मूवी पठान के नायक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर किंग साबित हुए हैं। ‘टाइम मैगजीन’ की सालाना ‘टाइम 100’ लिस्‍ट में उनको टॉप स्‍थान हासिल हुआ है। पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह लिस्‍ट तैयार की जाती है।अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया।

ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

जिसमें से 4 फीसदी वोट शाहरुख खान को मिले। शाहरुख खान की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।

इस लिस्‍ट में 3 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं। रान की ‘मोरैलिटी पुलिस’ के हाथों 22-वर्षीय महसा अमीनी के मारे जाने के बाद ये महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आई थीं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा

इनको TIME 2022 हीरोज ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था, और पिछले साल का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ रीडर पोल भी इन्हीं महिला प्रदर्शनकारियों ने जीता था। 2 फीसदी वोट पाकर इस लिस्‍ट में वे स्वास्थ्य कर्मी भी रहे, जो कोरोना महामारी से प्रकोप से दुनियाभर को बचाने में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना जूझते रहे।

अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में 1.8 करोड़ लोग निस्वार्थ भाव से महामारी के दौरान दूसरों की सेवा करते रहे। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 फीसदी वोट के साथ तीसरे चौथे स्थान पर हैं।

VIDEO- प्राचीन रहस्मयी हनुमान मंदिर, जहां होते हैं चमत्कार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *