Forbes Richest Indian Women: मिलिए भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं से, जो हैं अकूत संपत्ति की मालकिन

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Forbes Richest Indian Women: फोर्ब्स (Forbes) ने देश-दुनिया के बिलेनियर की लिस्ट (Forbes Billionaire List 2023) जारी कर दी है। ताजा फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में दर्जन भर से ज्यादा भारतीय महिलाओं को जगह दी। लिस्ट के मुताबिक, ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) भारत की सबसे अमीर महिला हैं।

सावित्री जिंदल ($17 बिलियन)

फोर्ब्स के मिताबिक, जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। 73 वर्षीय सावित्री जिंदल देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे स्थान पर आती हैं। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका 94वां स्थान है। उनकी संपत्ति 17 अरब डॉलर (13,91,31,82,50,000 रुपये) है।

रोहिका साइरस मिस्त्री ($7 बिलियन)

रोहिका साइरस मिस्त्री, दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी (Cyrus Mistry Wife) हैं। रोहिका खुद एक कॉर्पोरेट आइकन रही हैं और कुछ प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों में डायरेक्टर रही हैं। 55 वर्षीय रोहिका साइरस मिस्त्री की कुल संपत्ति 7 अरब डॉलर है। वह दिवंगत कंस्ट्रक्शन टाइकून पल्लोनजी मिस्त्री की बहू हैं।

रेखा झुनझुनवाला ($5.1 बिलियन)

बिग बुल के नाम से मशहूर निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) देश की अमीर महिलाओं में शामिल हैं। 59 वर्षीय रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.1 अरब डॉलर है। गौरतलब है झुनझनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स शामिल हैं।

विनोद राय गुप्ता ($4 बिलियन)

विनोद राय गुप्ता Havells India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की मां हैं जिनका नाम भारत की अमीर महिलाओं की लिस्ट में आता है। उनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो वह 4 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं। Havells India इलेक्ट्रॉनिक संबंधित काम जैसे फैन्स, फ्रीज, स्वीच आदि जैसी कई चीजें बनाती है।

सरोज रानी गुप्ता ($1.2 बिलियन)

सरोज रानी गुप्ता, महालक्ष्मी एसोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। वह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ पंजीकृत है। 72 वर्षीय सरोज रानी गुप्ता की कुल संपत्ति 1.2 अरब डॉलर है। वह एपीएल अपोलो ट्यूब्स की को-फाउंडर हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
ये भी पढ़ें: दोआबा के चाणक्य बने MLA रमन अरोड़ा, रिंकू को AAP में लाने को निभाई भूमिका

VIDEO- अमृतपाल की भिंडरांवाला 2.0 बनने की सनक

Punjab में भिंडरांवाला 2.0। #amritpalsingh #bhindrawale #latesthindinews

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों USA News: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, 19 लोग घायल, कईयों की हालत गंभीर Weather Update: पंजाब में 3 दिन का अलर्ट जारी, कई जगहों पर आंधी-पानी और बिजली गिरेगी Daily Horoscope: विदेश जाने की इच्छा हो सकती है पूरी, नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज कई तरह के बन रहे हैं शुभ और अशुभ योग, जाने पूरा पंचांग USA Bomb Blast: अमेरिका में आतंकी हमला, ब्लास्ट में अब तक एक की मौत, कई घायल Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद...