डेली संवाद, नई दिल्ली। Coronavirus Latest Update: भारत में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों की संख्या में भारी उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ देश में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 40,215 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना से संक्रमित 40,215 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 फीसदी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
इसके साथ ही कुल 4,42,04,771 कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, यानी मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। जबकि इस महामारी से अब तक देशभर में कुल 5,31,016 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
VIDEO- सिद्धू मूसेवाला के ‘मेरा नां’ गाने ने बनाया नया रिकार्ड






