डेली संवाद, पंजाब। Punjabi Singer: पंजाबी सिंगर मनकिरत औलख (Mankirt Aulakh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गत दिवस मनकिरत औलख की दो बाईक सवार शख्सों द्वारा रेकी की गई। घटना रात करीब पौने 1 बजे की बताई जा रही है, जब मनकीरत औलख अपनी गाड़ी में जा रहे थे, तो 3 बाइक सवार शख्सों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में इस ट्रैवल एजैंट को लोगों ने सड़क पर घेर कर पीटा
दोनों के मुंह ढके हुए थे। तकरीबन दो किलोमीटर तक तीनों बाइक सवारों ने काफिले का पीछा किया, लेकिन इसकी भनक कार में बैठे सुरक्षाकर्मी और मनकिरत को हो गई। वहीं फिर मनकीरत के गनमैन के बाहर निकलते ही बाइक सवार दोनों शख्स फरार हो गए। क्यों दोनों मनकीरत पर हमला करने की फिराक में थे, इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। गाड़ी का पीछा करने वाले युवक वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीछा करने वाले बाइक सवारों का पता लगाने में जुट गई है।
VIDEO- सिद्धू मूसेवाला के ‘मेरा नां’ गाने ने बनाया नया रिकार्ड






