Punjab News: पंजाब की बेटी ने इंग्लैंड में बढ़ाया मान, किया बड़ा मुकाम हासिल

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब में बड़ी संख्या में लोग विदेश की तरफ रुख कर रहे है। जितने लोग यहां रह कर मेहनत करते है वहीं लोग वहां जाकर भी उतनी ही मेहनत करते है। इसका एक ताजा उदाहरण अमेरिका से सामने आ रहा है। यहां एक पंजाब की बेटी ने अमेरिका में कामयाबी का परचम फहराया है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

मिली जानकारी के मुताबिक कपूरथला के गांव लखनकलां की बेटी ने पुलिस विभाग में अफसर बनने का मुकाम हासिल किय है। कपूरथला की रहने वाली हरकमल कौर इंग्लेंड की पुलिस में भर्ती हुई है। हरकमल कौर कम्युनिटी स्पोर्ट अफसर बनी है। जिससे उसने अपने देश और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

Video – पति के लिए नौकरी छोड़ मैदान में डटी पत्नी सुनीता रिंकू















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *