Jalandhar By Poll: अकाली दल ने AAP की चुनाव आयोग से की शिकायत, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: शिरोमणी अकाली दल ने आज चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है कि आम आदमी पार्टी सरकार पंचायती राज के अधिकारियों के साथ साथ सरपंचों को धमकियां दे रही है कि अगर आप पार्टी के उम्मीदवार की अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़त दर्ज नही कराई तो उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, पवन कुमार टीनू ने खुलासा किया कि आदमपुर ब्लाॅक के सरपंचों को हाल ही में ब्लाॅक विकास अधिकारी के कार्यालय में बुलाकर धमकी दी गई कि यदि उन्होने आप उम्मीदवार ने उनके गांव में बढ़त हासिल नही की तो उन्हे आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। नेताओं ने कहा कि पंचायती राज सबडिवीजन आफिसर (एसडीओ) जीएस रंधावा ने सरपंचों की गहन तलाशी के बाद उनके मोबाईल काॅलज जब्त कर लेने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा कि वे आरोप को साबित करने के लिए पंचायती राज अधिकारी के साथ मीटिंग में मौजूद सरपंचों को पेश करने के लिए तैयार हैं। उन्होने बताया कि अधिकारी ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को धमकी दी गई कि अगर आप पार्टी के उम्मीदवार ने अपने क्षेत्रों में बढ़त दर्ज नही कराई तो उन्हे निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि पंचायत राज अधिकारी रंधावा आदमपुर, करतारपुर और जालंधर छावनी हलकों के कार्यालयों के प्रभारी थे।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

पवन टीनू ने कहा कि केमिस्ट की दुकानों और मिठाई की दुकानों के मालिकों को भी धमकियां दी जा रही हैं। उन्होने बताया ,‘‘ इन दुकानों के मालिकों को आप पार्टी के उम्मीदवार को जीताने के लिए काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, यां उनके परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं’’।

अधिकारियों को कानून के अनुसार काम करने की चेतावनी देते हुए श्री टीनू ने कहा, ‘‘ देश के लोकतांत्रिक कामकाज में हस्तक्षेप करने के लिए अपनी शक्तियों का दुरूपयोग न करें’’। उन्होने बताया कि कि कैसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहे, जिसमें देश भर में बड़ी संख्या में होर्डिंग्स भी शामिल हैं।

VIDEO – मिलिए देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों से, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *